Site icon SHABD SANCHI

70th Filmfare Award 2025 Live Update: फिल्मफेयर अवार्ड में छाया शाहरुख का जलवा,जानिए किसने जमाई महफ़िल

70th Filmfare Award 2025 Live Update

70th Filmfare Award 2025 Live Update

70th Filmfare Award 2025 Live Update: कहते हैं कुछ सितारों की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती वैसा ही कुछ जलवा है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का। शाहरुख खान एक लंबे समय के बाद फिर से फिल्मफेयर अवार्ड होस्ट करने जा रहे हैं। इसी सिलसिले में वह गुजरात के स्टेडियम में शो होस्ट करने से पहले रिहर्सल कर रहे थे। शाहरुख के स्टारडम का जलवा ऐसा है कि फैंस उनका रिहर्सल देखने के लिए सुबह 3:00 से लाइन में लग गए थे। जबकि फिल्म फेयर अवार्ड फंक्शन रात 8:00 बजे शुरू होने वाला था।

70th Filmfare Award 2025 Live Update

शाहरुख खान और फिल्मफेयर का नाता बहुत पुराना रहा है। 90s के फिल्मफेयर में शाहरुख परफॉर्म किया करते थे लेकिन उसके बाद उन्होंने परफॉर्म करना छोड़ दिया और सिर्फ होस्टिंग पर ध्यान दिया। लेकिन अब एक बार फिर से SRK फिल्मफेयर में परफॉर्म करने जा रहे हैं, जिसमें वह अपनी 90s की फिल्मों के गानों पर डांस करते नजर आएंगे। शाहरुख शो को अकेले नहीं होस्ट करेंगे इसमें उनके साथ करण जौहर और मनीष पॉल भी नजर आएंगे।

कौन करेगा परफ़ॉर्म और किसे मिला अवार्ड

फिल्मफेयर अवार्ड्स की शाम हमेशा ही सितारों से भरी रही है। इस बार फिल्मफेयर अवार्ड गुजरात में ऑर्गेनाइज किया गया जिसमें सितारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बॉलीवुड बादशाह जहां इस शो को होस्ट कर रहे हैं, वहीं इस शो का दूसरा सबसे बड़ा अट्रैक्शन बना हुआ है अक्षय कुमार का परफॉर्म करना। जी हां, अक्षय कुमार फिल्मफेयर में एक स्टंट परफॉर्म करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारी वह काफी दिनों से कर रहे हैं। कहां जा रहा है कि अक्षय अपने परफॉर्मेंस को बहुत ही एनर्जेटिक रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में एक स्टंट जुड़वाया।

और पढ़ें: नतासा स्टेनकोविक से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या ने नए रिश्ते का किया खुलासा

सितारों से सजी महफ़िल का टेलिकास्ट देखने के लिए दर्शक बेताब

अक्षय कुमार , कृति सैनन, सिद्धांत चतुर्वेदी, जैकी श्रॉफ, जया बच्चन , अनन्या पांडे के अलावा फिल्मफेयर अवार्ड में अभिषेक बच्चन भी दिखाई दिए जिन्हें मीडिया ने घेर लिया। मीडिया ने अभिषेक बच्चन से सवालों की झड़ी लगा दी। जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह था कि अभिषेक बच्चन और जया बच्चन,अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के समय फिल्मफेयर अवार्ड में क्या कर रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह भी अपने पापा के जन्मदिन पर उनके साथ नहीं होने पर काफी दुखी हैं ,लेकिन अमिताभ बच्चन शूटिंग में बिजी थे ,इसलिए वह लोग मिलने का समय नहीं निकाल पाए।

इस फिल्मफेयर में अवार्ड की बात की जाए तो सबसे ज्यादा अवार्ड लापता लेडीस फ़िल्म अपनी झोली में लेकर गई है। जब अवार्ड रिसीव करने रवि किशन मंच पर आए तो उन्होंने कहा कि उनके 23 साल के करियर में इस फ़िल्म की वजह से वह पहली बार फिल्मफेयर के स्टेज पर आ पाए हैं। कुल मिलाकर सितारों से सजी यह शाम बेहद रंगीन रही, और दर्शकों को इस अवॉर्ड शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार रहेगा।

Exit mobile version