Site icon SHABD SANCHI

8000 रूपए के लिए 70 साल के वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, रीवा पुलिस ने किया खुलासा

रीवा। जिले के जवा थाना अंतर्गत नेदुरा गांव में 27 एंव 28 जनवरी की दरम्यानी रात 70 साल के रामखेलावन कोल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वृद्ध की हत्या के आरोप में दिलकुश कोल एवं उसके दो नाबलिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी चोरी की नियत से घर में घुसे थें और हत्या करके घर में रखे हुए 8000 रूपए एवं दस्तावेज चोरी करके ले गए थें।

जग जाने पर कर दी हत्या

पकड़े गए दिलकुश कोल ने पुलिस को बताया कि मृतक रामखेलावन कोल बैंक से पैसे लेकर रखे हुए थें। जिसके चलते वे पैसे लेने के लिए घर में घुसें थें। इसी बीच वृद्ध की नींद खुल गई और पकड़े जाने के भय से उसके साथी ने कल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।

ऐसे खुला राज

पुलिस के अनुसार हत्या मामले में पुलिस ने घर के आसपास के संदिग्ध लोगो के नंबर को जब वे ट्रेस किए तो दिलकुश कोल का नंबर पाया गया है। संदेह के आधार पर उसे पुलिस पकड़ कर पूछताछ किया तो मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने हत्या मामले में दिलकुश कोल एवं उसके दो नबालिंग को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version