70 thousand rupees stolen from trunk in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के सामने 21 जुलाई को स्कूटी की डिक्की से 70 हजार रुपये चोरी होने की घटना का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। ग्राम सेमरा निवासी तेजमणि मिश्रा ने बताया कि उन्होंने बैंक से 70 हजार रुपये निकाले और स्कूटी की डिक्की में रखे। इसके बाद वे खली चुनी की दुकान पर खरीदारी करने रुक गए। इसी दौरान बदमाशों ने उनका पीछा कर डिक्की से रुपये चुरा लिए और फरार हो गए।
पीड़ित ने बैकुंठपुर थाने में शिकायत दर्ज की, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट न दिखने और गाड़ी का नंबर ट्रेस न होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए। तेजमणि ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इधर-उधर की बातें बनाकर उन्हें वापस भेज दिया। बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी। गाड़ी का नंबर भी ट्रेस नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।