70 thousand rupees stolen from the trunk of a scooter in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर कस्बे में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक शासकीय कर्मचारी की स्कूटी की डिग्गी से 70 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित तेज मणि प्रसाद मिश्रा, जो पीएचई विभाग में कर्मचारी हैं और ग्राम सिमरा के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक की बैकुंठपुर शाखा से दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वह 70 हजार रुपये निकाले थे। रुपये एक काली पन्नी में रखकर स्कूटी की डिग्गी में लॉक कर दिए गए थे। इसके बाद वे पास की दुकान पर खली-चूनी लेने गए। इस दौरान चोरों ने चंद मिनटों में स्कूटी की डिग्गी खोलकर रुपये चुरा लिए। पीड़ित को वापस लौटने पर डिग्गी खुली मिली और रुपये गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने दूसरी चाबी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि डिग्गी की चाबी आधी बाहर लटकी हुई थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस चोरी की वारदात ने कस्बे में हड़कंप मचा दिया है।