Site icon SHABD SANCHI

₹70 वाले इस शेयर में खरीदारी की लूट! वजह जान आप भी हो जाएंगे मोहित?

70 Rupees Stock Buying Rush Investors Attraction Reason

₹70 वाले इस शेयर में खरीदारी की लूट, वजह जान निवेशक हुए हैरान

HFCL Ltd Share News: आज ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप भी मुनाफा कमा सकते हैं और साथ ही ये भी बतायेंगे कि क्यों इस कंपनी के शेयरों में खरीदारों की धूम मची है. गौरतलब है कि, केबल बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी HFCL Ltd के स्टॉक में सोमवार को जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है. स्टॉक में सोमवार को 3 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने 71.33 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी का कारण यह है कि कंपनी को ऑप्टिकल फाइबर की सप्लाई के लिए 656 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर

अब सबसे खास वजह आपको बता दें कि, कंपनी ने घोषणा की है कि उसे 72.96 मिलियन डॉलर के एक्सपॉर्ट ऑर्डर मिले हैं, जो कि 656.10 करोड़ रुपये के बराबर है. उन्होंने यह जानकारी कंपनी से जुड़े सभी लोगों के साथ साझा की है. इस ऑर्डर के तहत, HCL ऑप्टिकल फाइबर केबल उपलब्ध कराएगा, और यह काम भारत के बाहर उसकी कंपनी के माध्यम से किया जाएगा. यह ऑर्डर एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से कंपनी को मिला है. एचसीएल को यह ऑर्डर नवंबर 2026 तक पूरा करना होगा.

कंपनी के तिमाही नतीजे

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में, कंपनी ने 71.92 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स कमाया. यह पिछले वर्ष इसी तिमाही में कमाए गए 73.33 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से थोड़ा कम (1.92% कम) है. कंपनी का रेवेन्यू 1,043.34 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में कमाए गए 1,093.61 करोड़ रुपये की तुलना में 4.6% कम है.

कंपनी का EBITDA 203.37 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 171.82 करोड़ से 18.36% अधिक है. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी सुधरा है, यह पिछले साल के 15.71% की तुलना में 19.49% रहा.

रिटेल निवेशक भी कर रहे खरीदारी

कंपनी में रिटेल निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार, रिटेल निवेशकों के पास जून 2025 तक कंपनी की 30.45 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो कि सितंबर 2025 में जाकर 32.76 प्रतिशत हो गई.

स्टॉक परफॉरमेंस

पिछले 6 महीने में यह स्मॉलकैप स्टॉक 24 प्रतिशत तक गिरा है. तो पिछले एक साल में स्टॉक में 47 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. वहीं पिछले 5 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 216 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 132.89 रुपये का है, स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 67.45 रुपये का है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version