Site icon SHABD SANCHI

MP: 70 कॉलेज छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर की ठगी

jabalpur news -

jabalpur news -

Jabalpur News: बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा छात्राओं ने घबराकर 3 हजार से लेकर 20 हजार तक आरोपी के बताए गए नंबरों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. कांग्रेस ने इस मामले में सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जबलपुर का मामला बहुत ही चिंताजनक है.

MP Jabalpur News: जबलपुर में एक सरकारी कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं. गुरुवार, 5 सितंबर को छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल और पुलिस से की है. सभी बीए फर्स्ट से लेकर फाइनल ईयर की छात्राएं हैं. छात्राओं ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर गंदे वीडियो और मैसेज किए गए. इसके बाद से उनके पास किसी शख्स का वॉयस और वीडियो कॉल आ रहा है. वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर कहता है कि ऐसी चीजें देखती हो, इसकी शिकायत पेरेंट्स से करूँगा। बचना चाहती हो तो पैसे देना होगा।

बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा छात्राओं ने घबराकर 3 हजार से लेकर 20 हजार तक आरोपी के बताए गए नंबरों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. कांग्रेस ने इस मामले में सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जबलपुर का मामला बहुत ही चिंताजनक है. छात्राओं को वीडियो भेज कर ब्लैकमेल किया जा रहा है. प्रदेश में भय का माहौल है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. सरकार और प्रशासन स्पष्टीकरण देना चाहिए।

कैसे उठा मामला?

इस मामले की जानकारी एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्) के कार्यकर्ताओं को लगी. वे छात्राओं को लेकर थाने पहुंचे। छत्राओं ने यहां बताया कि 70 से अधिक छात्राओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए हैं. एक छात्रा ने बताया कि फ्रॉड की धमकी से डरकर उसने 15 रुपए ट्रांसफर कर दिए. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि आज ही छात्राओं की शिकायत सामने आई है. कुछ छात्राओं ने डर के कारण पैसे भी भेज दिए हैं. इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर, एसपी महिला थाने में दी है. यह जाँच की जा रही है कि आखिर छात्राओं के मोबाइल नंबर फ्रॉड तक कैसे पहुँचे।

Exit mobile version