7 year old girl dies due to drowning in water filled pit in Rewa: रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बक्छेरा में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। चॉकलेट लेने के लिए घर से निकली 7 साल की बच्ची की कच्चे रास्ते के किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में फिसलकर डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर गुस्सा निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बक्छेरा निवासी अमित तिवारी की 7 वर्षीय बेटी दीपांजलि शुक्रवार को घर के पास की एक दुकान से चॉकलेट लेने जा रही थी। गांव में पक्की सड़क न होने और कच्चे रास्ते पर जगह-जगह पानी भरे होने के कारण उसका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने से वह सीधे सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। पानी में डूबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर सगरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को गड्ढे से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है।
बच्ची के परिजनों और गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गांव में पक्की सड़क बनाने की मांग की थी, लेकिन उनकी बातों को हमेशा अनसुना किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह मौत किसी दुर्घटना का नहीं, बल्कि सिस्टम की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है। इस दुखद घटना ने गांव के लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष भर दिया है।