रीवा के एक घर में फंसे 7 लोगो को निकालने किया गया रेस्क्यू

रीवा। लगातार बारिश होने के कारण रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत उपरहटी मुहल्ले के एक जर्जर घर में 7 लोग फस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुच कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। यह घर भागवत चौरसिया का है। उनके पुत्र रामाश्रय चौरसिया समेत 7 लोगो को प्रशासन ने घर के अंदर से निकालाने के लिए रेस्क्यू चलाया है। हुजूर तहसीलदार ने बताया कि घर की सीढ़ी गिर जाने के कारण उपर मंजिल में रह रहे तीन लोगो को खिड़की तोड़कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि नीचे के फ्लोर पर मौजूद दो बुजूर्ग बीमार लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया है।

जर्जर हालत में है घर

बताया जा रहा है कि यह घर काफी पुराना और जर्जर हालत में है। रामश्रय चौरसिया और उनके परिवार का कहना है कि यह घर पुराना होने के कारण काफी खराब हो गया है। इसकी मरम्मत कार्य उनके पिता करवाने के लिए तैयार नही। पुरानी सीढ़ी होने के कारण वह गिर गई और वे सभी घर के उपरी हिस्से में फस गए थें। होमगार्ड की डिस्ट्रिक कमाडेंट का कहना है कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिए गए है। जिला प्रशासन उनके रहने खाने की व्यवस्था बनाया है। घर में फसे लोगो को निकालने के लिए जिला प्रशासन, नगर-निगम, पुलिस एवं होमगार्ड का दल मौके पर पहुचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *