₹10000 करोड़ से MP में बनेंगी 7 नई सड़कें,फटाफट से चेक करें अपने जिले का नाम!

MP New Highway Projects News

MP New Highway Projects News | केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अप्रैल 2025 में भोपाल में घोषणा की थी कि 3 साल में मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से अच्छा बनाएंगे।

इसे पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा डीपीआर बनाई जा रही है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 20 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। इस साल के अंत तक और दस हजार करोड़ की कार्ययोजना तैयार होगी।

यह भी पढ़ें: MP: मऊगंज में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में 10 लाख की अनियमितता, फर्जी बिलों से उजागर हुआ घोटाला

इसमें सात सड़कें बनाई जाएंगी, जिसमें से 5 को उज्जैन की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा है। इससे यातायात सुधरेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स एक दर्जन से अधिक स्वीकृत प्रोजेक्ट बारिश के बाद शुरू होंगे। प्रदेश में 3 साल के भीतर करीब 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे होने हैं। इनमें एक भोपाल से बैतूल मार्ग के बीच आने वाला 20 किमी का हिस्सा उलझा है, क्योंकि ये वाइल्ड लाइफ एरिया है। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि वाइल्ड लाइफ के क्लीयरेंस पर ही क

यहाँ बनेंगी 7 नई सड़कें

  • बदनावर से टिमरवानी
  • उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन रोड
  • इंदौर पूर्वी बायपास
  • सतना – चित्रकूट रोड
  • बैतूल – खंडवा रोड
  • देशगांव, खरगौन से झुलवानिया मार्ग
  • जबलपुर से दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *