नीमच। एमपी के नीमच जिले के बघाना स्थित रेगर मोहल्ले में एक परिवार को बैगन की सब्जी खाना मंहगा पड़ गया और घर के सभी 7 लोगो की तबियत बिगड़ गई। जिससे उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बीमार हुए परिवार के घर में रात के समय बैगन की सब्जी और रोटी पकाई गई थी। सभी ने सब्जी रोटी खाई और उनकी तबियत खराब हो गई। स्थित बिगड़ता देख पड़ोस के लोग सभी को अस्पताल ले गए। सभी का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
खाने का लिया गया सेम्पल
सब्जी रोटी खाने से बिमार हुए परिवार के घर सोमवार को खाद्य विभाग की टीम पहुची है। जहा टीम ने सब्जी-रोटी एवं आटा आदि का सम्पेल लिया है। जांच के लिए सेम्पल को लैंब भेजा गया है। जिससे पता चल सकें कि खाना विषाक्त था या फिर फु्रडपॉइजनिंग का मामला तो नही है। यह तो जांच रिर्पोट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है तो डॉक्टरों का कहना है कि बैगन की सब्जी और रोटी खाने से बीमार हुए लोगो का ईलाज अभी अस्पताल मे किया जा रहा है।