Site icon SHABD SANCHI

मैहर में तेली खाने से एक परिवार के 7 सदस्य बीमार, दो मासूम बच्चे भी शामिल, सभी अस्पताल में भर्ती

7 members of a family fall ill due to food poisoning in Maihar

7 members of a family fall ill due to food poisoning in Maihar

7 members of a family fall ill due to food poisoning in Maihar: मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी खुर्द खजुरी ताल गांव में गाय के दूध की ‘तेली’ (बछड़ा देने के बाद का पहला दूध) खाने से एक ही परिवार के सात सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी पीड़ितों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका इलाज सतना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ितों के नाम हैं – मुन्नी साहू (55 वर्ष), बैजनाथ साहू (36), रामबहोर साहू (60), रमेश कुमार (26), विनोद साहू (38), हिताछी (2 वर्ष) और आश्रिता (9 वर्ष)। हिताछी और आश्रिता सगी बहनें हैं, जबकि विनोद साहू बिरसिंहपुर से अपनी ससुराल पोड़ी आए हुए थे।

पीड़ित रामबहोर साहू ने बताया कि उनकी गाय बीमार थी। 15 दिसंबर को एक पशु चिकित्सक को बुलाकर इंजेक्शन और दवाएं दिलवाई गईं। अगले दिन 16 दिसंबर को गाय ने बछड़ा दिया। 19 दिसंबर को परिवार के सभी सदस्यों ने इसी गाय के दूध से बनी तेली का सेवन किया। उसी रात करीब 2 बजे से एक-एक करके सभी को गंभीर डायरिया शुरू हो गया।हालत बिगड़ते देख परिजनों ने 20 दिसंबर को निजी वाहन से सभी सातों पीड़ितों को सतना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

रामबहोर का कहना है कि पशु डॉक्टर ने उन्हें यह नहीं बताया था कि इलाज के बाद बछड़ा देने वाली गाय की तेली का सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।डॉक्टरों के अनुसार, पशु को दिए गए इंजेक्शन और दवाओं के अवशेष दूध में पहुंच जाने से फूड पॉइजनिंग हुई होगी। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है।

Exit mobile version