Site icon SHABD SANCHI

Indore: किसान के बैग से 7 लाख रुपए चोरी

INDORE NEWS

INDORE NEWS

Indore News: शाजापुर निवासी गोविंद पाटीदार और प्रवीण पाटीदार ने एमजी रोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि दोनों आलू बेचने चोइथराम मंडी आए थे। मंडी से पेमेंट मिलने के बाद उन्होंने रकम एक बैग में रखकर सिख मोहल्ला स्थित कुंदन ट्रेडर्स पर कुछ सामान खरीदने चले गए।

MP News in Hindi: इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के सिख मोहल्ले में सोमवार शाम शाजापुर से आए किसानों के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। किसान चोइथराम मंडी से आलू की पेमेंट लेकर लौट रहे थे। उन्होंने सड़क किनारे कार पार्क कर पास की दुकान से सामान लेने चले गए। जब वे वापस लौटे तो कार से 7 लाख रुपए से भरा बैग गायब मिला।

शाजापुर निवासी गोविंद पाटीदार और प्रवीण पाटीदार ने एमजी रोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि दोनों आलू बेचने चोइथराम मंडी आए थे। मंडी से पेमेंट मिलने के बाद उन्होंने रकम एक बैग में रखकर सिख मोहल्ला स्थित कुंदन ट्रेडर्स पर कुछ सामान खरीदने चले गए।

इसी दौरान एक ठेले वाले ने उन्हें सूचना दी कि उनकी कार से आम नीचे गिरे गए हैं। जब वे कार के पास पहुंचे तो गेट खुला मिला और ज़मीन पर कुछ आम भी गिरे थे। कार की तलाशी ली तो पता चला कि पीछे की सीट पर रखा बैग गायब है।

उन्होंने आसपास बैग की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद किसान थाने पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version