Site icon SHABD SANCHI

पंजाब पुलिस का 7.6 फीट लंबा पूर्व कांस्टेबल गिरफ्तार

DEEP SINGH

DEEP SINGH

पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि वह तरनतारन से पुलिस ने उसे हेरोइन के साथ पकड़ा। अमेरिका गॉट टैलेंट में भी भाग ले चुका है.

पंजाब पुलिस में 7.6 फीट के फेमस पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह (दीप सिंह) को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. जगदीप सिंह की ये गिरफ्तारी पंजाब के तरनतारन से हुई है. दीप सिंह अमेरिका गॉट टैलेंट में भी जा चुका है. जहां उसने गतका खेल कर दिखाया था. फिलहाल वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी छोड़ चुका है. कोर्ट में पेश कर उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) को सीमा पार से आई 500 ग्राम हेरोइन की डिलीवरी के संबंध में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तरनतारन में सीक्रेट ऑपरेशन शुरू कर दिया। दीप सिंह इस दौरान वहां अपनी कार में पहुंचा। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे 500 ग्राम हेरोइन को जब्त किया गया. इस दौरान दीप के दो साथी भी वहां मौजूद थे, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है.

कांस्टेबल रह चुका है जगदीप सिंह

जगदीप सिंह पहले पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर रह चुका है. लेकिन कुछ समय पहले ही अपने पारिवारिक कारण का हवाला देकर नौकरी छोड़ दिया था. अपने लंबे कद के चलते वह पंजाब में काफी फेमस था. कुछ समय बाद वह दोबारा अमेरिका जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया.

फेमस चेहरे का इस्तेमाल तस्करी में

पुलिस विभाग से पुराना संबंध होने के कारण दीप सिंह को नाकों पर पूछताछ के लिए कभी रोका नहीं जाता था. वह अपने फेमस चेहरे का प्रयोग हेरोइन की तस्करी में कर रहा था. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उससे पहले की जा चुकी डिलीवरी का भी ब्योरा मांगा जा रहा है.

Exit mobile version