Site icon SHABD SANCHI

रीवा में शुरू हुआ 6वां चित्रांगन इंटरनेशनल फिल्म एंड थिएटर फेस्टिवल, नितीश भारद्वाज ने ‘चक्रव्यूह’ में किया मंचन

Chitrangan International Film and Theatre Festival begins in Rewa

Chitrangan International Film and Theatre Festival begins in Rewa

6th Chitrangan International Film and Theatre Festival begins in Rewa: रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में बुधवार को 6वें चित्रांगन इंटरनेशनल फिल्म एंड थिएटर फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित इस 5 दिवसीय उत्सव का उद्घाटन माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाभारत सीरियल में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता नितीश भारद्वाज मौजूद रहे। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में राजकुमारी मोहिना सिंह, मशहूर रंगमंच निर्देशक अतुल सत्य कौशिक, मध्य प्रदेश नाट्य अकादमी के निदेशक संजय श्रीवास्तव, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, रीवा महाराज पुष्पराज सिंह और वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल शामिल थे।

उद्घाटन के दौरान रीवा के बघेली पत्रकार कनिष्क तिवारी की पुस्तक ‘सीधी फाइल्स’ का विमोचन किया गया, साथ ही रीवा के कलाकार प्रभात गौतम का गाना ‘इंतजार’ भी लॉन्च हुआ। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने रीवा की समृद्ध कला-संस्कृति, रंगमंच परंपरा और इस आयोजन की सराहना की, साथ ही क्षेत्रीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया।

फेस्टिवल का आयोजन 28 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कई बड़े और क्षेत्रीय कलाकार कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पहले दिन ही नितीश भारद्वाज ने अपने प्रसिद्ध नाटक ‘चक्रव्यूह’ का मंचन किया, जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई। यह नाटक दर्शकों को भावुक कर गया और जीवन के संघर्षों पर गहन संदेश देता है। यह उत्सव रीवा में फिल्म, थिएटर और लोक कला को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है।

Exit mobile version