69 MISA prisoners will be honored on completion of 50 years of emergency in Rewa: आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने और वरिष्ठ समाजसेवी एवं मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव के 69वें जन्मदिन के अवसर पर 29 जुलाई को कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम रीवा में “मीसाबंदी सम्मान समारोह” आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के 69 मीसाबंदियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए मीसा कानून के तहत डेढ़ वर्ष जेल में बिताए।
सर्व सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित इस समारोह में रीवा, सीधी, शहडोल और सतना के मीसाबंदियों को सम्मानित किया जाएगा। जीवित मीसाबंदियों के साथ-साथ मरणोपरांत सम्मान भी प्रदान किया जाएगा, जिसे उनके परिजन ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, साहित्यकार, संगीतकार, पत्रकार, शिक्षाविद, चिकित्सक, अधिवक्ता और रंगकर्मी सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि सुभाष श्रीवास्तव के जन्मदिन पर पिछले सात वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया जाता रहा है।