जले कागज में मिले 68 प्रश्न,ये सरकारी रिपोर्ट सबकी पोल खोल देगी

NEET-UG Paper Case Updates: नीट पेपर को लेकर चल रहे विवाद (NEET Paper Row)  के बीच बिहार सरकार ने 22 जून को केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसमें EOU ने कहा कि जांच में पेपर लीक होने के स्पष्ट संकेत मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को मिले जले हुए पेपरों में से 68 प्रश्न मूल प्रश्नपत्र से मेल खाते थे। इसी आधार पर EOU ने रिपोर्ट में पेपर लीक होने के संकेत का जिक्र किया। जले हुए पेपर के टुकड़ों को मूल पेपर से मिलान करने के लिए फोरेंसिक लैब की मदद ली गई। मूल पेपर से मेल खाने वाले 68 प्रश्नों के अलावा जले हुए पेपरों में इन प्रश्नों का सीरियल नंबर भी एक ही निकला।

Read More: भगवान जगन्नाथ लू लगने से हुुए बीमार, पंद्रह दिनों तक चलेगा इलाज, नहीं मिलेंगे दर्शन

इंडियन एक्सप्रेस की रितिका चोपड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, EOU ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गिरफ्तार अभ्यर्थी जिस घर में रह रहे थे, वहां से जले हुए पेपर मिले हैं। उन पेपरों में सेंटर कोड ओएसिस स्कूल का है। एनटीए ने इस स्कूल को झारखंड के हजारीबाग में परीक्षा केंद्र बनाया था। जांच के लिए टीम स्कूल पहुंची। जिन लिफाफों में प्रश्नपत्र भरे हुए थे, उनकी जांच की गई। देखा गया कि एक लिफाफा गलत साइड से कटा हुआ था। आमतौर पर इन लिफाफों को एक तरफ से हाईलाइट किए गए हिस्से को फाड़कर या काटकर खोला जाता है। इसके लिए परीक्षा स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जाता है। मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक का कहना है कि पेपर स्कूल पहुंचने से काफी पहले ही लीक हो गया होगा। उन्होंने दावा किया कि स्कूल को जो पैकेट मिला था, उसे छात्रों के सामने खोला गया था।

Read More : Face Glow tips : गर्मियों में इस फेस पैक को लगाएं, निखर जाएगा चेहरा

रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध उम्मीदवारों की गिरफ्तारी के साथ ही 5 मई को ही जले हुए पेपर बरामद कर लिए गए थे। हालांकि, एनटीए की ओर से सहयोग न मिलने के कारण पेपर मिलान में देरी हुई।

खबर है कि EOU की इस रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। आपको बता दें, 23 जून को ईओयू ने मामले में शामिल पांच और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल बिहार ईओयू पेपर लीक के समय और जगह की पहचान करने में जुटी है।

Visit On Our Youtube ChannelnAlso: https://youtu.be/3_eNbz6ak7A?si=mp4DzE4-o1vdouGg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *