सायबर क्राइम। देश भर के करीब 68 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के ई-मेल और उसके पासवर्ड लीक होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश स्टेट साइबर सेल ने इसके लिए साइबर अलर्ट भी जारी किया है और यूजर्स को अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दिए है।
अंहम है एडवाइजरी
एमपी स्टेट साइबर सेल की यह एडवाइजरी इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि जिन 68 करोड़ ई-मेल के पासवर्ड लीक होने की बात देशभर में कही जा रही है, उसमें कई करोड़ ई-मेल मध्यप्रदेश के लोगों के भी हो सकते हैं।
इस तरह की है एडवाइजरी
साइबर सेल की एडवाइजरी में कहा गया है कि ई-मेल का अकाउंट हैक कर साइबर जालसाज सोशल मीडिया के अन्य अकाउंट्स जैसे इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य एप्स तक भी पहुंच सकते हैं। इससे बचने के लिए आप पासवर्ड को तुरंत रीसेट करें और यही प्रभावी बचाव है। एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रत्येक वेबसाइट या ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। संदिग्ध ईमेल, एसएमएस, लिंक पर क्लिक न करें। अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन न करें। एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स के न रखें। संदिग्ध ई-मेल, लिंक पर क्लिक करने से बचें। साइबर फ्रॉड की स्थिति में आप साइबर हेल्प लाइन पर संपर्क करें।
साइबर ठग अपना रहे नए-नए तरीकें
ज्ञात हो कि साइबर ठग नए-नए तरीके अपना कर फ्रॉड कर रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट, लोन एप फ्रॉड, वित्तीय फ्रॉड की वारदातें बढ़ रही है। साइबर अपराधियों के टारगेट में सबसे अधिक वृद्धजन हैं। दस्तावेजों को अपडेट करने, गिफ्ट, लिंक के जरिए भी जालसाजी कर ठग डाटा चुराकर खाते खाली कर रहे हैं। शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच, ऑनलाइन ट्रेडिंग, घर बैठे जॉब, ऑनलाइन पार्सल, मोबाइल हैक करने के साथ भी ठगी की वारदातें हो रही हैं। कई तो ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें बिना ओटीपी पूछे ही खाते से रकम निकाल ली गई है। ऐसे में उपभोक्ता सतर्क रहे और साइबर सेल की एडवाइजरी का पालन करें।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

