Site icon SHABD SANCHI

एमपी में 64 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पत्नी आरती सिंह रीवा एएसपी तो पति विक्रम बनाए गए मउगंज पुलिस अफसर

रीवा। मध्यप्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के तहत 64 पुलिस अधिकारियों का तबादल किया गया है। देर रात स्थानातंरण सूची जारी कर दी गई है। जिसके तहत रीवा और मउगंज के एएसपी की नवीन पदस्थापना की गई है।

पत्नी रीवा और पति मउगंज की सम्हालेगे कमान

जानकारी के तहत पुलिस विभाग में किए गए फेरबदल में रीवा एएसपी अनिल सोनकर को अजाक की जिम्मेदारी सौपी गई। उनकी जगह पन्ना एएसपी रही आरती सिंह को रीवा एएसपी की जिम्मेदारी सौपी गई है। खास बात यह है कि आरती सिंह के पति विक्रम सिंह की पदस्थापना मउगंज एएसपी के पद पर की गई है। वे अभी तक छतरपुर एएसपी के पद पर पदस्थ थें, यानि दो पड़ोसी जिलों की कानून व्यवस्था पति-पत्नी के हाथों में होगी। मउगंज एएसपी रहे अनुराग पांडे का तबादल ग्वालियर के लिए किया गया है।

Exit mobile version