Site icon SHABD SANCHI

Central Railway Mega Block | Mumbai की ‘Lifeline’ पर लगा 63 घंटे का लंबा Break, लोकल समेत कई ट्रेनें प्रभावित

Central Railway Mega Block Timing, Mumbai Metro News In Hindi: मध्य रेलवे मुंबई नेटवर्क द्वारा प्लेटफॉर्म विस्तार करने के लिए 63 घंटे का मेगा ब्लॉक संचालित किया जा रहा है। जोकि 30 मई की आधी रात से शुरू हो चुका है। मध्य रेलवे के इस कदम से मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन की सेवाएं भी प्रभावित हैं। जिससे लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवधि में लोकल के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेन की सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के प्रबंधक रजनीश गोयल के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और ठाणे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म विस्तार और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। ठाणे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 और 6 के चौड़ीकरण के लिए 63 घंटे का मेगा ब्लॉक गुरुवार आधी रात से शुरू हो गया है।

Central Railway Mega Block Timing News

वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 के विस्तार के लिए 36 घंटे का ब्लॉक शुक्रवार की आधी रात से शुरू होगा। प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ने के बाद एस्केलेटर या फुट ओवर ब्रिज के लिए चौड़ी सीढ़ियां जैसी सुविधाएं मुहैया की जा सकेंगी। बतादें कि रेलवे अपने चार कॉरिडोर मेन, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और उरण पर रोजाना 1,800 से अधिक लोकल ट्रेनों को संचालित करता है, जिनका उपयोग प्रतिदिन 30 लाख से ज्यादा यात्री करते हैं।

Central Railway Mega Block Schedule

मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि 31 मई, 1 जून, और 2 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और बायकुला स्टेशनों के बीच लगभग 930 लोकल ट्रेनें और 72 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। दरअसल, 24-कोच वाली ट्रेनों के संचालन के लिए सीएसएमटी के प्लेटफार्मों का विस्तार करना जरूरी है। जिसके चलते ट्रेनें निरस्त की गई हैं। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने के बजाय उनके रूट में बदलाव किया गया है। इन तीन दिनों में 22 ट्रेनें दादर में, 5 ट्रेनें पुणे में, 3 ट्रेनें पनवेल में, दो ट्रेनें ठाणे में और एक ट्रेन नासिक तक जाएगी। जबकि 20 ट्रेनें दादर से, 5 ट्रेनें पुणे से, तीन ट्रेनें पनवेल से और एक ट्रेन नासिक से प्रारंभ होगी।

एक जून की आधी रात से काम शुरू होगा। जिसके चलते मेन लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बायकुला और हार्बर लाइन पर CSMT से वडाला रोड तक की लोकल सेवाएं पूरी तरह से निरस्त रहेंगी। जबकि ठाणे में शुक्रवार को आधी रात के बाद ब्लॉक शुरू होगा। जिसका असर लंबी दूरी की 72 ट्रेनों पर पड़ेगा। शुक्रवार को कुल 161 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी, वहीं शनिवार को 534 लोकल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रविवार को 235 लोकल ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

Exit mobile version