Site icon SHABD SANCHI

MP: केदारनाथ में फंसे एमपी के 61 श्रद्धालु सुरक्षित

MP NEWS

MP NEWS

Cloud burst in Kedarnath: एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में फंसे मध्यप्रदेश के 61 यात्रियों में से 51 यात्रियों को 1 अगस्त को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है.

61 passengers from MP stranded in Kedarnath are safe: केदारनाथ शाम के पैदल मार्ग में बुधवार, 31 जुलाई की रात बादल फटने से रास्ते के लगभग 30 मीटर हिस्सा बह गया है. जिसके चलते दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए थे. जिसमें से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के 61 यात्री भी फंस गए थे. जानकारी के बाद मध्यप्रदेश और उत्तराखंड सरकार सक्रिय हो गईं. गुरुवार 1 अगस्त की सुबह से NDRF, SDRF के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित निकाला। इसके लिए हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को रुद्रप्रयाग के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में फंसे मध्यप्रदेश के 61 यात्रियों में से 51 यात्रियों को 1 अगस्त को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है. बाकी 10 यात्री केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थान पर हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के कुल 61 लोग एक बस तथा अन्य चार पहिया वाहन लेकर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, जो भूस्खलन के कारण वहां फंस गए थे.

एमपी सरकार ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर उन्हें एयरलिफ्ट कराया और 51 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है. बाकी यात्री केदारनाथ में सुरक्षित स्थान पर हैं. राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि किसी यात्री को कोई कष्ट न हो. हमारी धार्मिक यात्रा के दौरान वर्षाजनित कठिनाइयों के कारण यह घटना हुई है. सभी यात्री कुशलता से हैं.

Exit mobile version