Site icon SHABD SANCHI

खिलाड़ी से 60 लोगो ने किया दुर्ष्कम, 13 एफआईआर, 28 आरोपी सलाखों में

delhi police news

delhi police news

केरल। राज्य के पथानामथिट्टा में एक 18 साल की एथलीट ने आरोप लगाए है कि पिछले 6 सालों में 60 से ज्यादा लोगो ने उसके साथ दुर्ष्कम किए है। इतना ही नही उसके साथ गैंगरेप भी हुआ है। मीडिया खबरों के तहत पीड़िता का आरोप है कि कंम उम्र में उसका वीडियों बनाया गया था और इस वीडियों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता खिलाड़ी कि शिकायत पर पुलिस ने 13 एफआईआर दर्ज की है और इस मामले में 28 लोगो की गिरफ्तारी अब तक पुलिस ने की है। खबरों के तहत रविवार को केरल की पुलिस अलग-अलग थानों में 13 एफआईआर दर्ज की जबकि 5 एफआईआर पूर्व से ही दर्ज थी। दर्ज की गई एफआईआर के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
डीआईजी को सौपी गई कमान
पीड़िता के द्वारा की गई शिकायत एवं दर्ज एफआईआर के बाद राज्य की पुलिस इस मामले में लगातार एक्शन ले रही है। इस पूरे मामले की जांच एवं कार्रवाई डीआईजी अजीता बेगम की निगरानी में की जा रही है। वही एसपी वीजी विनोद कुमार ने स्थानिय मीडिया को बताया कि इस मामले में कारवाई करने के लिए 25 सदस्यी टीम का गठन किया गया है।
सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
पुलिस ने मीडिया को बताया कि पीड़िता 12वीं कक्षा में जब पढ़ाई कर रही थी तो उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से हुई थी। वह पीड़िता को अपने दोस्तो के साथ ले गया और उसके साथ मारपीट करके बगान में गैंगरेप किया था। जिसमें 5 आरोपी थें। 3 आरोपी कार में थें जबकि 2 ऑटो रिक्शा से गए थे। तो वही एक अन्य रिपोर्ट में यह शिकायत की गई है एक अस्पताल के पास से उसे 4 लोग ले गए और सामूहिक दुर्ष्कम किया था। बहरहाल पुलिस अधिकारी एथलिट की शिकायत पर अब सख्त कार्रवाई कर रही है आरोपियों को सलोखों के पीछे पहुचा रही है।

Exit mobile version