Site icon SHABD SANCHI

एमपी में पुलाव खाने से छात्रावास की 60 छात्राएं हो गई बीमार, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

अमरकंटक। एमपी के अमरकंटक में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यायल में खाना खाने से 60 छात्राएं बीमार पड़ गई। इतना ही नही यहां के दो केयर टेकर की भी तबियत बिगड़ गई है। बीमार हुई छात्राएं एवं टेकर को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि उन्हे उल्टी, दस्त के साथ ही सिरदर्द एवं बेचैनी होने लगी थी।
रात में खाया था सुबह का बना हुआ पुलाव
बताया जा रहा है कि छात्रावास की छात्राएं रात में खाना खाई और खाने के साथ में उन्होने सुबह का बना हुआ पुलाव भी खाया था। खाना खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ लगी। माना जा रहा है कि सुबह का बना हुआ पुलाव खाने से वे फु्रडपाइजनिंग की शिकार हो गई। डॉक्टर इसे फु्रडपाइजनिंग एवं मौसम का बदलाव भी मान रहे है। बहरहाल प्रशासन एवं डॉक्टर की टीम इस मामले को लेकर जांच कर रही हैकि छात्राओं के खाने में लापरवाही की गई या फिर उनके बीमार होने का कोई दूसरा कारण है। जांच के बाद ही लापरवाही करने वाले लोगो पर कारवाई हो सकती है।

Exit mobile version