Hospital fire kills 6 children: दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड हॉस्पिटल के मालिक नवीन किची के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही से मौत), 34 (आपराधिक गतिविधि) और 336 (दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वह पश्चिम विहार का निवासी है।
Hospital fire kills 6 children: दिल्ली में विवेक विहार स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में शनिवार 25 मई की देर रात आग लग गई। हादसे में 6 नवजातों की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया है। तीन मंजिला इस अस्पताल के प्रथम तल में न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर था। जिसमें कुल 12 बच्चे थे। दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला कि ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग लगी है। बेबी केयर सेंटर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम चल रहा था।
दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड हॉस्पिटल के मालिक नवीन किची के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही से मौत), 34 (आपराधिक गतिविधि) और 336 (दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वह पश्चिम विहार का निवासी है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रात 11:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की कुल 16 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचीं थी। इनमें से एक बच्चे की मौत आग लगने से पहले ही हो चुकी थी। आग हॉस्पिटल के तीनों फ्लोर पर फैली थी।
6 बच्चों की मौत हो चुकी थी
बेबी केयर सेंटर में धुआं फैलने की वजह से यहां भर्ती 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। दमकल की टीम और स्थानीय लोगों ने लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़कर खिड़की से 11 बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक धुएं की वजह से दम घुटने से 6 बच्चों की मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू किए गए 5 बच्चों को एडवांस NICU अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी यह आग नजदीकी एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग तक फैल गई थी। यहां से 11-12 लोगों को बचाया गया है। दमकल टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
पूरी बिल्डिंग में फैल गईं आग की लपटें
दमकल विभाग और पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर के पास किसी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान वहां से धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद आग की लपटें पूरी बिल्डिंग में फैल गईं। एक स्थानीय रहवासी ने बताया कि हमारा घर पास ही है। हमें रात में फोन आया कि यहां कोई धमाका हुआ है। जब मैं मौके पर आया तो पता चला कि बिल्डिंग के सामने एक वैन में ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिंग का काम चल रहा था। तभी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। पहला सिलेंडर फटकर बिल्डिंग के अंदर गया, जिससे आग फ़ैल गई। आग लगते ही हॉस्पिटल के सभी स्टाफ बच्चों को छोड़कर बाहर भागने लग गए। उसके बाद एक -एक कर तीन और सिलेंडर में ब्लास्ट हुए। हम बिल्डिंग के पीछे गए और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बच्चों के अस्पताल में लगी आग दिल दहला देने वाली है। घटना के कारणों की पूरी जांच की जा रही है। जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, लेकिन उनमें से 6 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। एक बच्चे की हालत गंभीर है। मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें-Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में वोटिंग दौरान हंगामा