abandoned girl found on the roadside in Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा में एक 6 माह की बच्ची सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली है। बुधवार सुबह रोने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे पड़ी बच्ची पर पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ ले आई। जिसका ख्याल सुबह से थाने में ही रखा गया। बताया गया है अस्पताल में बच्ची का मेडिकल चेकअप कराने के पश्चात उसे बाल निकेतन में रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जिले के जवा थाना अंतर्गत ग्राम कुशमेदा में लावारिस बच्ची मिली है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने देखा कि सड़क किनारे पड़ी करीब 6 माह की एक अज्ञात बच्ची भूख-प्यास से तड़प कर रो रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत उसे उठाकर गोद में उठाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ ले आई। थाने में सुबह से पुलिसकर्मियों ने बच्ची का ध्यान रख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बच्ची को इस तरह से असुरक्षित छोड़ने वालों की तलाश भी शुरू कर दी है।
इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि जवा थाना अंतर्गत करीब 6 महीने की बच्ची सड़क किनारे लावारिस पड़ी मिली। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। बच्ची को देख-रेख के लिए बाल निकेतन में रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।