भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा और बेटे आमेर समेत प्लेन हादसे में 6 की मौत!

HARPAAL RANDHAVA DIED

भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा की जिम्बाब्बे में मिड एयर प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. 60 साल के कारोबारी अपने बेटे आमेर (22) के साथ विमान में सवार थे.

Harpal Randhawa Died In A Plane Crash: भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा की प्लेन हादसे में मौत हो गई है. उनके बेटे आमेर सहित प्लेन में बैठे सभी 6 यात्रियों की जान नहीं बच पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे में मिड एयर प्लेन क्रैश होने से यह दर्नाक हादसा हुआ है. सिंगल इंजन वाला सेसना 206 एयरक्राफ्ट, ज़िम्बाब्बे के हरारे से मुरोवा जा रहा था. क्रैश की वजह टेक्निकल फाल्ट बताया गया है.

कौन थे हरपाल रंधावा

हरपाल रंधावा माइनिंग कंपनी रियोजिम (Riojim) के मालिक थे। यह कंपनी सोना, कोयला, निकल और तांबे का उत्पादन करती है। रंधावा के परिवार ने 4 अक्टूबर 2023 को उनके और उनके बेटे आमेर के लिए मेमोरियल सर्विस का आयोजन किया है। इसमें उनके सभी दोस्तों और अन्य लोगों को इनवाइट किया है। ये प्रोग्राम हारारे के रेनट्री में होना था.

29 सितंबर को हुई दुर्घटना

प्लेन में चार विदेशी नागरिक थे और अन्य दो जिम्बाब्वे के थे। पुलिस ने कहा कि 29 सितंबर को सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच ये दुर्घटना हुई है। रियोजिम का यह एयरक्राफ्ट सुबह 6 बजे हरारे से माइन के लिए रवाना हुआ था और माशावा से लगभग 6 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी जानकारी अब सामने आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *