Site icon SHABD SANCHI

MP: बारातियों से भरा पिकअप पलटने से 6 की मौत, 24 घायल

Shahdol news

Shahdol news

Shahdol News: शहडोल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुएं हैं। मामला देवलौंद थाने के करौंदिया गड़ा रोड का है। बैगा परिवार की बारात मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी।

MP News: शहडोल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने से 6 लोगों की जान चली गई। वहीं, 24 लोग घायल भी हुए हैं। पूरा मामला देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड का है। बताया जा रहा है कि बैगा परिवार की बारात बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। वहां से लौटते समय पिकअप के सामने आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसके कारण पिकअप पलट गई।

बैगा समाज की थी बारात

पिकअप वाहन सीधी जिले के मझौली से बारात लेकर देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव जा रही थी। बारात बैगा समाज की थी। जब बारात लौट रही थी तभी करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही एक बाइक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे पलट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही देवलौंद थाना प्रभारी डी.के. दहिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

मची चीख-पुकार

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच गई। कई लोग पिकअप के नीचे भी दब गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एम्बुलेंस और आसपास के थानों की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी रही।

Exit mobile version