CG: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसे में इंदौर के 6 दोस्तों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Chhattisgarh Road Accident

Indore 6 Friends Died In Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। सभी मृतक इंदौर के निवासी थे। वे उज्जैन में दर्शन करने के बाद ओडिशा की यात्रा पर थे, तभी यह हादसा हुआ।

Indore 6 Friends Died In Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में इंदौर के छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास हुआ, जब उज्जैन से दर्शन कर ओडिशा के जगन्नाथ पुरी जा रहे सात दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान गोविंद (33), नितिन यादव (34), अमन राठौर (26), आकाश मौर्या (28),संग्राम केशरी और एक अन्य के रूप में हुई है। घायल ड्राइवर सागर यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सभी मृतक मध्यप्रदेश के इंदौर के निवासी थे और आर्टिका कार में सवार होकर यात्रा कर रहे थे।

हादसे का विवरण

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सात दोस्त उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद जगन्नाथ पुरी जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे चिरचारी गांव के पास ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के दूसरी ओर जाकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

पुलिस कार्रवाई और जांच

राजनांदगांव के एसपी राहुल देव ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और घायल ड्राइवर को राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम छुरिया में किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *