एमपी। सायबर नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए अप्रैल माह से एमपी में 6 सायबर कमांडो की तैनाती की जा रही है। ये कमांडो उसी तरह से काम करेगे, जिस तरह वीवीआईपी की सुरक्षा को मजबूती देते एवं आंतकी घटनाओं को ध्वस्त करने में अपनी अंहम भूमिका निभाते है। उसी तरह से सायबर हमला, जालसज एवं उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में सायबर कंमाडो अपनी अंहम जिम्मेदारी निभाएगें।
गृहमंत्री की है बड़ी तैयारी
जानकारी के तहत केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह देश में बढ़ते सायबर अपराध से निपटने के लिए तकरीबन 5000 कंमाडो को इस क्षेत्र में ट्रेंड कर रहे है। पहले बैंच में एमपी के 6 सायबर कंमाडो इसका प्रशिक्षण पूरा करने जा रहे है। अप्रैल माह से एमपी में उनकी तैनाती की जाएगी और वे सायबर अपराध नियंत्रण में अपनी अंहम भूमिका निभाते हुए काम करेगें।
सायबर कंमाडो का ऐसा होगा वर्क
जानकारी के तहत सायबर कंमाडो सायबर खतरों से नेटवर्क और डाटा को सुरक्षित रखने का काम करेगे। ये कमांडो साइबर नेटवर्क या सिस्टम में हैकिंग और वायरस के हमलों से निपटने के लिए काम करेंगे। हमले की स्थिति में त्वरित निराकरण एवं खतरों से आगाह करेंगे। नेटवर्क की निगरानी खुद साइबर कमांडो के कंधों पर होगी। डेटा सुरक्षा भी एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसे सुरक्षित रखने का काम सायबर कंमाडो के कंधों पर होगा। जिससे किसी भी तरह का डेटा लीक न हो सकें। डेटा सुरक्षित रखने के साथ ही इसके सुरक्षा का सुझाव भी देंगे। बड़े साइबर अपराधों की जांच और डाटा के विश्लेषण में सहयोग करने के साथ ही साइबर सुरक्षा की नीतियां बनाने में सहयोग करेंगे।
एमपी सायबर, एमपी न्यूज, एमपी लेटेस्ट न्यूज, एमपी क्राइम न्यूज, एमपी पुलिस, सायबर कंमाडो, एमपी में 6 सायबर कमाडों तैनात