Satna MP News | माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सतना जिले के 6 छात्र-छात्राओं का सम्मान बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस द्वारा किया गया।
मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम में हाई स्कूल सार्टिफिकेट परीक्षा 2025 में प्रदेश में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रावीणय सूची में हाई स्कूल परीक्षा में सतना जिले के बिरसिंहपुर के सनराइज पब्लिक स्कूल पगारकला रोड के छात्र शिवांश पाण्डेय को 497 अंक अर्जित कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने तथा हाई स्कूल परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल माधवगढ़ की छात्रा कु0 वंशिका सिंह को 491 अंक अर्जित कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘Sudarshan Chakra’ S400 Air Defence System के बारे में जानें सब कुछ
इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में विज्ञान-गणित समूह में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-एक सतना के छात्र हर्ष पाण्डेय को 490 अंक हासिल कर मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने, जीव विज्ञान समूह में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-एक सतना की छात्रा कु0 दीपिका सिंह को 483 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त करने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर के छात्र दुर्गेश प्रताप कुशवाहा को 477 अंक अर्जित कर सातवां और गार्जियन गाइड पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंक कॉलोनी सतना की छात्रा कु0 इशिका श्रीवास्तव को 475 अंक अर्जित कर नौवां स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर डॉ0 सतीश कुमार एस मेधावी छात्र छात्राओं को अपने कलेक्टर कक्ष भी ले गए, वहां उन्होंने बच्चो के साथ ग्रुप फोटो खिचाई।