एशिया कप का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले किया जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है। हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थल पर आयोजित कर सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एशिया कप 2025 सितंबर में शुरू हो सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से इस टूर्नामेंट को अहम माना जा रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक सूत्र ने बताया- टूर्नामेंट सितंबर में होगा। भारत के पास मेजबानी के अधिकार हैं, लेकिन यह यूएई या श्रीलंका में खेला जाएगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव पर होगी।
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप के आयोजन की तैयारी कर ली है। यह टूर्नामेंट इसी साल सितंबर में आयोजित किया जा सकता है, जिसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो दोनों तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं। हाल ही में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम को छह विकेट से हराया था। इस दौरान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
पिछली बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने आठ बार एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार और पाकिस्तान ने दो बार टूर्नामेंट जीता है।