5th and 8th exams start in MP: मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। आज से पांचवीं और आठवीं की परीक्षा प्रारम्भ हो गई हैं। जिसके लिए के लिए शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। बताया गया है कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिसमें पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में सख्ती की जा रही है।
बताया गया कि परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से रखा गया है। पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में 5 मार्च तक चलेगी। इसके साथ ही 25 फ़रवरी से 12वी और 27 फ़रवरी से दसवीं की परीक्षाएं प्रारम्भ होंगी। जिसकी टाइमिंग 9 से 12 बजे तक रहेगी।