सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। बेंगलुरू की विशेष अदालत 14 मार्च के बाद जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। रान्या को 3 मार्च को 14 करोड़ रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। 4 मार्च को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
इससे पहले मंगलवार को रान्या के दोस्त तरुण राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राजू बेंगलुरू के अटरिया होटल के मालिक का पोता है। अभिनेत्री के दोस्त को सोमवार को बेंगलुरू की विशेष आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे पांच दिनों के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में भेज दिया। आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से रान्या की शादी के बाद तरुण राजू और अभिनेत्री के बीच मतभेद शुरू हो गए थे। इसके बावजूद दोनों मिलकर सोना तस्करी कर रहे थे। इधर, अभिनेत्री रान्या पर एयरपोर्ट के वीआईपी प्रोटोकॉल का फायदा उठाने का आरोप लगा है। उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी डॉ. के रामचंद्र राव पर उनकी मदद करने का आरोप है।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गौरव गुप्ता को डीजीपी डॉ. के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कहा- रान्या एक साल में 27 बार दुबई गई। रान्या के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को लावेल रोड स्थित रान्या के आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली। यहां से 2.1 करोड़ रुपए की जूलरी और 2.7 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुआ।
सूत्रों का दावा है कि रान्या को हर किलो सोना लाने के लिए 1 लाख रुपए मिलते थे। इस तरह से वह हर ट्रिप में 12 से 13 लाख रुपए कमाती थी। डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक रान्या राव दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से भारत लौटी थी। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वह पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थी। डीआरआई की दिल्ली टीम को रान्या के सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी पहले से ही थी। इसलिए 3 मार्च को अधिकारी उसकी फ्लाइट के उतरने से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच गए।