मोदी की गारंटी एक नारा, उनके सारे वादे झूठे- ATISHI

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (ATISHI) ने कहा- मोदी की गारंटी एक नारा था, उनके सारे वादे झूठे साबित होंगे, पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज भी हमलावर हुए

ATISHI STATEMENT ON PM MODI: दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, योजना कब शुरू होगी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली में 72 लाख महिला मतदाता हैं, लेकिन नियमों के चलते सिर्फ 20 लाख महिलाओं को ही इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।

आप और कांग्रेस सरकार पर हमलावर

ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (ATISHI) ने कहा- मोदी की गारंटी एक नारा था। उनके सारे वादे झूठे साबित होंगे। वहीं, पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- पीएम का दूसरा वादा होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का था। होली में बस 5 दिन बाकी हैं। ऐसा न हो कि होली के दिन ही कमेटी बना दी जाए। दरअसल, योजना के नियम और शर्तें तय करने के लिए कमेटी बनाई गई है। इसी पर सौरभ व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ATISHI के बयान का असर

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- हमने एक कमेटी बनाई है। मैं खुद इसकी अध्यक्षता करूंगी। इसमें मंत्री प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और आशीष सूद भी होंगे। कमेटी योजना का पोर्टल बनाने और नियम व शर्तें तय करने पर चर्चा करेगी। महिला समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ई-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए एक पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। महिलाएं वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करके आवेदन कर सकेंगी।

ATISHI ने उठाए योजना पर सवाल

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने रविवार को भाजपा सरकार की महिला समृद्धि योजना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना के लिए जो बजट रखा है, वह काफी कम है। इतने कम बजट में योजना को चलाना काफी मुश्किल होगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में योजना के शुभारंभ की घोषणा की। इससे पहले शनिवार सुबह दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी देते हुए 5100 करोड़ रुपये जारी किए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप के हर महीने 2100 रुपये देने के वादे के सामने भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था। इसका फायदा पार्टी को मिला और भाजपा 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में लौटी, जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *