विंध्य की सतना लोकसभा सीट पर 57.18% वोटिंग

MP Satna Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates

MP Satna Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: विंध्य की सतना लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। इसके बाद लाइन में लगे लोगों को पर्ची देकर वोट डलवाया गया। शाम होते ही आंधी और बारिश का भी दौर चला। इस केंद्रों में लगे तंबू उड़ गए। सतना के बूथ क्रमांक-137 में तो बिजली गुल हो जाने से मोबाइल की रोशनी में वोटिंग करवाई गई।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच काटे की टक्कर

Satna Lok Sabha Chunav 2024: सतना और मैहर जिले में 1950 मतदान केंद्रों में 17 लाख 7 हजार मतदाता हैं। भारतीय जनता पार्टी से चार बार के सांसद गणेश सिंह मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा प्रत्याशी हैं। बसपा ने चार बार मैहर के विधायक रह चुके नारायण त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

सतना और मैहर जिले में फैले 7 विधानसभा चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर वाले सतना संसदीय क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 458 रही, जबकि 84 बूथ वल्नरेबल चिह्नित किए गए थे।सतना क्षेत्र में हर विधानसभा में 5 के मान से 35 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। सबसे अधिक 307 मतदान केंद्र और सर्वाधिक 266497 मतदाता रामपुर बाघेलान क्षेत्र में, जबकि सबसे कम 257 मतदान केंद्र और सबसे कम 221042 मतदाता चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र हैं।

मोबाइल की रौशनी में हुए मतदान

सतना शहर के वोटिंग क्रमांक 137 में बंदरों के आतंक से बिजली की लाइन टूट गई. इसके बाद मोबाइल की रोशनी में मतदान करवाया गया.

इस बीच रामपुर बघेलान से फर्जी मतदान की भी खबर आई

सतना के रामपुर बघेलान अंतर्गत अबेर में फर्जी मतदान की खबर चर्चा में है. यहां एक स्कूल परिसर में 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कांग्रेस ने यहां एक ही व्यक्ति के मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कांग्रेस ने यहां एक ही व्यक्ति के मतदान पर्चियों का बंडल लेकर अनधिकृत रूप से मतदान केंद्र के अंदर पकडे जाने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया में खबर आने के बाद एआरओ रामपुर बघेलान, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी को भेजा गया।अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जानकारी ली और मतदान दल व सुरक्षाकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद वहां सख्ती बढ़ा दी गई है। बिना गेट पर पहचान पत्र दिखाए किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा।

विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट

मतदान के प्रति उत्साह की एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई है। उचेहरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिथौराबाद अंतर्गत अतरवेदिया गांव में रोशनी कुशवाहा पिता कैदीलाल कुशवाहा की रात में बारात आई थी। आज सुबह शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई होने वाली थी तब रोशनी ने परिजनों से कहा कि मैं पहले वोट डालूंगी, फिर ससुराल जाऊंगी।परिवार वालों ने बेटी की भावना का सम्मान किया और दुल्हन के वेश में ही अपने पति नीरज कुशवाहा के साथ पोलिंग बूथ क्रमांक 176 पर पहुंच वोटिंग किया। इसके बाद धूमधाम से कंचनपुर कोठी के लिए विदाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *