Jwellery Stock News: गिरावट के चलते ज्वेलरी सेक्टर का स्टॉक PC Jweller Ltd बीते दिनों काफी अधिक चर्चा में था. ₹20 के कम दाम वाला पीसी ज्वेलर शेयर वर्तमान समय में कम बैक करता हुआ नजर आ रहा है बता दें कि चालू कारोबारी सप्ताह में यह शेयर अब तक 12% से अधिक उछल चुका है. हालिया तेजी के पीछे कोई फंडामेंटल कारण को नजर नहीं आ रहा है लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि तेजी के पीछे केवल टेक्निकल पहलू का बड़ा योगदान है.
कैसी है शेयर परफॉर्मेंस
5 दिसंबर दिन शुक्रवार को PC Jeweller Ltd का शेयर सपाट प्रदर्शन के साथ ₹11 के भाव पर बंद हुआ है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 11% अधिक का रिटर्न दे चुका है. शेयर का भाव पिछले 1 महीने में 8% से, पिछले 3 महीने में 16% से और पिछले 6 महीने में 6% से अधिक गिर चुका है. इस गिरावट के चलते इस ज्वेलरी कंपनी का मार्केट कैप फिसल करके 8009 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है. इस मार्केट कैप के साथ पीसी ज्वेलर अपने सेक्टर की छठवीं सबसे बड़ी कंपनी है.
रिटेल निवेशकों के पास कंपनी का 44% शेयर
सबसे बड़ी बात आपको बताएं तो बीते जुलाई महीने में पीसी ज्वेलर स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 19 रुपए से सेलिंग प्रेशर के चलते 44% तक गिर गया था. वर्तमान समय में शेयर अभी भी कमजोरी के ट्रेंड को दर्शा रहा है हालांकि लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर गौर किया जाए तो पिछले दो वर्ष में 287% का मजबूत रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में शेयर के भाव में 550% का रिटर्न देखने को मिला है. रिटेल इन्वेस्टर के लिए यह शेयर एक वेल्थ क्रिएटर के तौर पर नजर आया है. रिटेल इन्वेस्टर इस कंपनी में 44.7 परसेंट के हिस्सेदारी रखते हैं.
UP से आई एक अच्छी खबर
PC Jweller कंपनी ने शुक्रवार के दिन एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सीएम युवा पोर्टल पर जुड़ने के लिए अप्लाई किया था जिस पर उनको मंजूरी मिल गई है. इस अतिरिक्त पीसी ज्वैलर कंपनी ने बताया है कि 1000 ज्वेलरी रिटेल फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलने की तैयारी में है. कंपनी ने यह भी बताया है कि वह स्थानीय रोजगार देने के अवसर भी पैदा करेगी.
स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम
अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
