केंद्रीय विद्यालय रीवा में 54वां रीजनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, नेशनल टीम के लिए होगा चयन

Kendriya Vidyalaya Rewa

54th Regional Sports Meet organized at Kendriya Vidyalaya Rewa: केंद्रीय विद्यालय रीवा में 54वां रीजनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1 को खो-खो प्रतियोगिता के अंडर 14 और अंडर 17 बालिका वर्ग के लिए इस आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्राचार्य महालक्ष्मी पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन मे जबलपुर संभाग के 50 विद्यालयों में से 14 विद्यालयों के 200 से ज्यादा छत्राएं यहां आई हैं।

जो इस आयोजन में पार्टिसिपेट कर रही हैं। कुल 17 टीम आई हुई हैं, जिनमें से 10 टीमें अंडर 14 और 7 टीमें अंडर 17 की हैं। ये बच्चे तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता के जरिये नेशनल टीम का चयन किया जायेगा। इस आयोजन को लेकर विद्यालय के स्पोर्ट टीचर करण सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस तरह के आयोजन के जरिये बच्चों को खेल मैदान से जोड़े रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *