राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) के भाषण की आखिरी दो लाइनों ने सबसे ज्यादा तालियां बटोरीं,,,
WASINGTON: अमेरिका में अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) ने पहला भाषण दिया। ट्रंप ने कहा ‘अमेरिका के पतन के दिन खत्म हो गए हैं। अब अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो रहा है। विश्व में अमेरिका का सम्मान एक बार फिर लौटेगा। अब बारी अमेरिका फर्स्ट की है।
भाषण में कही बड़ी बात
आगे बोलते हुए ट्रंप ने कहा ‘अमेरिका की संप्रभुता और सुरक्षा वापस आयेगी। अमेरिका जल्द ही एक महान और शक्तिशाली देश बनकर उभरेगा। भगवान ने मेरा जीवन एक उद्देश्य के लिए दिया है। अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने मुझे बचाया है।’ अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) के भाषण की आखिरी दो लाइनों ने सबसे ज्यादा तालियां बटोरीं। पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। हॉल में मौजूद ज्यादातर लोग खड़े हो गये। हालांकि, पास बैठे पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन और कमला हैरिस चेहरे पर असहाय मुस्कान लिए बैठे रहे।
यह भी पढ़ें- DONALD TRUMP की OATH CEREMANY पर क्या बोले पीएम मोदी!
दूसरी बार सत्ता में DONALD TRUMP की वापसी
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति (DONALD TRUMP) के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में शानदार वापसी की। रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप एक शक्तिशाली व्यक्ति और शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में लौट आए हैं। ट्रंप ने पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर भारी जीत दर्ज की थी। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर दो बार हमला हुआ और दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा।
DONALD TRUMP के बाद जे.डी. वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
चार साल पहले, ट्रम्प ने पद पर बने रहने के लिए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने का असफल प्रयास किया था। इस चुनाव में उनकी जीत को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वापसी माना गया। ट्रंप (DONALD TRUMP) से पहले जे.डी. वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में ट्रंप की पत्नी, बेटी मौजूद
अमेरिकी राजधानी में अत्यधिक ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन का केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया। पहले इसे खुली जगह पर आयोजित करने की योजना थी। इस कार्यक्रम में ट्रंप की पत्नी मेलानिया, उनकी बेटी इवांका और इवांका के पति जेरेड कुशनर और अरबपति एलन मस्क, जेफ बेजोस और टिम कुक शामिल हुए।