500 Rs Note News: 500 rs note news: देशभर में ₹2000 के नोट बंद होने के पश्चात अब तक का सबसे बड़े मूल्य वर्ग का नोट ₹500 का ही है। ऐसे में बाजारों में बिजनेस से जुड़ी सभी ट्रांजैक्शन इस ₹500 के द्वारा ही की जाती है । यहां तक की वे सभी व्यापारी जो कैश ट्रांजैक्शन करते हैं उन सभी के लिए भी ₹500 का ही नोट अब कैश ट्रांजैक्शन करने का सबसे आसान जरिया है क्योंकि ₹500 का नोट ही उनके लिए वर्तमान में सबसे बड़े मूल्य वर्ग का नोट है । ऐसे में देशभर में बड़े मूल्य की ट्रांजैक्शन ₹500 में ही की जा रही है और इसी बात का लाभ नकली नोट बनाने वाले उठा रहे हैं।

500 रुपये के नकली नोट से हो जाएं सावधान
जी हां ,आपने एकदम सही सुना ₹500 के नकली नोटों को एक बार फिर से बाजार में उतार दिया गया है । यदि आप भी ₹500 के नोट की ट्रांजैक्शन करते हैं या किसी भी प्रकार की कैश ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित करते हैं तो आप सभी के लिए यह ध्यान देना जरूरी है कि आप जिस नोट की ट्रांजैक्शन कर रहे हैं वह नकली ना हो। नकली नोट की परेशानी के अलावा ₹500 के नोट को लेकर और भी कई सारी अफवाहें (500 rs note news) बाजारों में फैलाई जा रही है।
और पढ़ें: पाचन तंत्र से लेकर अस्थमा को ठीक करने वाला यह चमत्कारी पौधा है भगवान शिव का प्रिय
बाजार में फैलाई जा रही हैं 500 रुपये के नोट को लेकर अफवाहें
500 rs note news :बाजार में इस प्रकार की झूठी खबरें फैलाने वाले कोई और नहीं बल्कि काले धन और नकली नोटों के कारोबार को तूल देने वाले लोग ही होते हैं। उनके द्वारा ऐसी खबरें बाजारों में फैलाई जाती है और सोशल मीडिया की वजह से यह खबरें जल्द से जल्द वायरल भी हो जाती है और आज हम आपके लिए इन सभी वायरल हुई खबरों की असलियत लेकर आए हैं। हम आपको बताएंगे कि ₹500 के नोट को लेकर बाजार में कौन सी अफवाहें फैलाई गई है और उनमें कितना सच है?
क्या है 500 rs note news : क्या सरकार जारी करेगी नया नोट?
₹500 के नोट को लेकर एक और खबर मार्केट में वायरल हो चुकी है और वह है ₹500 के नोट को बंद कर 5000 का नोट जारी करने की खबर। बता दें इस खबर में भी कोई सच्चाई नहीं है सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ना ही सरकार कोई बड़े मूल्य वर्ग का नोट चलन में लाने वाली है ,क्योंकि सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रमोट कर रही है और बड़े वर्ग के नोट इस ट्रांजैक्शन में बाधा डाल सकते हैं।