Site icon SHABD SANCHI

एमपी में गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट

उज्जैन। एमपी के उज्जैन में विक्रमोत्सव व्यापार मेले की शुरूआत की गई है। वाहनों का यह मेला 26 फरवरी से शुरू हो गया है और 25 मार्च तक चलेगा, यानि की एक माह तक चलने वाले इस वाहन मेले में वाहन खरीदने वालों को वाहन खरीद करने के पंजीयन में 50 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है, उन्हे टैक्स आधा ही देना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर एक करोड़ के वाहन की खरीदी होती है तो 16 हजार रूपए अगर टैक्स बनते है तो उसमें 8 हजार रूपए ही टैक्स के रूप में देने होगें। इसका लाभ वाहन खरीदने वाले वाहन मालिका को होगा।
ज्यादा वाहनों के बिक्री की उम्मीद
इस बार वाहन मेले में व्यापारियों को ज्यादा वाहनों के बिक्री होने की उम्मीद है। वजह यह है कि रजिस्ट्रेशन में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। खबरों के तहत पहले दिन तकरीबन 500 वाहनों की बुकिंग हो गई है। जानकारी के तहत गत वर्ष वाहन मेले में 23 हजार वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसमें 17 हजार करें बिक्री हुई थी। ज्ञात हो कि यह मेला एमपी के ग्वालियर में आयोजित होता है, साल 2024 में सीएम मोहन यादव ने इस मेले की शुरूआत उज्जैन में भी किए है। तो वही मेले में अच्छे व्यापार को देखते हुए व्यापारियों ने इसे 6 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की मांग किए है।

Exit mobile version