5 Ways To Please Lord Shiva: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। कोई भी भक्त चाहे किसी भी देवता का अनुयायी हो वह देवों के देव महादेव के इस महापर्व को बड़े धूमधाम से अवश्य मनाता है। वही महादेव को तो भोलेनाथ भी कहा जाता है , ऐसे में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए हर कोई अलग अलग प्रकार के यतन जतन करता है ताकि महादेव जल्द से जल्द प्रसन्न हो जाएं।
इस महाशिवरात्रि ऐसे करें महादेव को प्रसन्न
आज के इस लेख में हम आपको महाशिवरात्रि के ऐसे 5 विशेष उपाय बताने वाले हैं जिसे कर आप महादेव की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं और महादेव को जल्द से जल्द प्रसन्न कर मनचाहा वर भी प्राप्त कर सकते हैं। जी हां, वैदिक पंचांग के मुताबिक वर्ष 2025 में महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी बुधवार के दिन मनाया जाने वाला है । ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इस दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएंगे जिन्हें कर आप भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।
भोले बाबा को प्रसन्न करने के 5 विशेष उपाय
मछलियों को डालें दाना : इस दिन भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए आप मछलियों को आटे की गोलियां शिव मंत्र का जाप करते हुए खिला सकते हैं, जिससे आपको धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है।
पारद शिवलिंग की स्थापना : महाशिवरात्रि के दिन यदि आप अपने घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करते हैं और नियमित रूप से इस शिवलिंग की पूजा करते हैं तो आपको ऐश्वर्य और वैभव निश्चित रूप से मिलता है।
आटे के शिवलिंग का निर्माण : महाशिवरात्रि के दिन यदि आप आटे के 11 शिवलिंग बनाते हैं और इन 11 शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं तो कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और निसंतान को संतान भी मिल जाती है।
शिवलिंग का विशेष जलाभिषेक : महाशिवरात्रि के दिन यदि आप जलाभिषेक के जल में काले तिल मिलाकर ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करते हुए शिवलिंग पर यह जल चढ़ाते हैं तो आप को हर प्रकार की शांति और सुख प्राप्त होता है।
नन्दी को खिलाएं चारा: महाशिवरात्रि के दिन नन्दी महाराज अर्थात बैल की पूजा करने का भी विशेष विधान माना जाता है । इस दिन बैल को हरा चारा खिलाने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्त पर धन-धान्य और वैभव की वर्षा करते हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार यदि आप भी महाशिवरात्रि के दिन पर यथासंभव ,यथाशक्ति बताए गए उपाय करते हैं तो आप भी भोले बाबा की असीम कृपा के उचित पात्र बन सकते हैं