5 Way to Find Best Friend: जैसा कि हम सब जानते हैं संसार रिश्तों की डोर से बंधा हुआ है। इन सभी रिश्तों में से केवल मित्रता एक ऐसा बंधन है जो ना जन्म से जुड़ा होता है और ना ही किसी औपचारिकता से। मित्रता का बंधन रेगिस्तान में जल की तरह होता है यह पूरी तरह से विश्वास, भावनात्मक जुड़ाव और निस्वार्थ प्रेम पर टिका होता है। यदि आप भी अपने जीवन में सच्चे मित्र(habits of true friends) की तलाश कर रहे हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
सच्चे मित्र की पहचान कैसे करे? ( how to identify true friend)
आज के इस लेख में हम आपको चाणक्य नीति के अनुसार मित्रों की कुछ खास पहचान बताने वाले हैं। यदि आपके पास में भी यह पांच प्रकार के दोस्त हैं तो मान लीजिए कि यह आपके सच्चे दोस्त हैं और आपको किसी भी परिस्थिति में धोखा नहीं देंगे। इन मित्रों को कभी भी खोना नहीं चाहिए। परंतु यदि आपके मित्रों में इन पांच गुणों में से कोई एक गुण भी कम है तो उनसे समय रहते ही सावधान हो जाइए।
अच्छे मित्र में कौन से पांच गुण होते हैं (sache mitra ki pehchan kaise kare)
संकट में साथ निभाने वाला: सच्चा मित्र हमेशा संकट में साथ निभाता है। विपत्ति के समय वह आपका साथ कभी भी नहीं छोड़ता। आप जीवन के कितने भी कठिन दौर में क्यों ना हो सच्चा मित्र बिना कहे बिना स्वार्थ के आपके साथ खड़ा हो जाता है।
त्याग करने वाला मित्र: सच्चे मित्र की पहचान होती है कि वह हमेशा अपने सुखों का त्याग करने के लिए तैयार होता है। सच्चा मित्र अपने सुखों का त्याग कर आपके हित में निर्णय लेने में भी तत्पर होता है और ऐसा मित्र ही हमेशा विश्वास पात्र होता है।
राज को गुप्त रखने वाला मित्र: चाणक्य के अनुसार अच्छा मित्र वही होता है जो आपकी बातों और रहस्यों को दूसरे से साझा नहीं करता। यदि कोई व्यक्ति आपकी गैर मौजूदगी में आपकी राज की बातें किसी और को बताता है तो वह किसी भी दृष्टि से सच्चा मित्र नहीं है।
और पढ़ें: Jyeshtha Amavasya Upay: शनि जयंती, वट सावित्री और ज्येष्ठ अमावस्या का अद्भुत सहयोग
हमेशा सही सलाह देने वाला मित्र: सच्चा मित्र आपको सही समय पर सही सलाह देता है। वह आपकी गलतियों पर बिना संकोच टोकता है और जरूरत पड़ने पर गुस्सा भी करता है।
कठिन दौर में साथ निभाने वाला: सच्चे मित्र की पहचान होती है कि वह अपने मित्र का साथ कभी भी संघर्ष भरे पलों में नहीं छोड़ता। यही सच्चे मित्र की परख भी होती है। ऐसे में इस प्रकार के गुणों वाले मित्र पर आंख बंद कर भरोसा किया जा सकता है।