5 people became victims of food poisoning in Mauganj: मऊगंज जिले में बासी खाना एक परिवार के लिए जहर बन गया। जिसे खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। जानकारी का मुताबिक जिले के नईगढ़ी विकासखंड के पथरौड़ा गांव में छेदीलाल साकेत के परिवार ने सुबह बने चावल और सब्जी को शाम को सभी ने खा लिया। जिसके कुछ देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगीं।
पड़ोसियों की मदद से किसी तरह से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया। बीमार होने वालों में 45 वर्षीय सुशीला साकेत, 21 वर्षीय किशन, 16 वर्षीय अच्छेलाल, 14 वर्षीय देवकी और 12 वर्षीय शिब्बू शामिल हैं। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद सुशीला, देवकी और शिब्बू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुबह बना खाना सामान्य बर्तन में रख दिया गया था, जिसे शाम को सभी ने खा लिया। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते खाना विषाक्त हो गया। फ़िलहाल सभी मरीजों की हालत में सुधार है।