5 billion ransom demanded from civil judge in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां त्योंथर कोर्ट में तैनात ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) मोहिनी भदौरिया ( Rewa Judge Mohini Bhadauria) को 500 करोड़ रुपये की उगाही की धमकी (Extortion Threat To Civil Judge Rewa) मिली है। धमकी भरा पत्र (Threat Letter To Civil Judge Rewa) स्पीड पोस्ट के जरिए दो दिन पहले प्राप्त हुआ, जिसमें पत्र भेजने वाले ने खुद को कुख्यात डकैत बताया और रकम न देने पर जज की हत्या की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308 (उगाही) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में धमकी के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
रीवा के त्योंथर में जज से 500 करोड़ की फिरौती की मांग
5 billion ransom demanded from civil judge in Rewa: रीवा के त्योंथर कोर्ट (Teonthar Court) में तैनात सिविल जज मोहिनी भदौरिया को दो दिन पहले स्पीड पोस्ट से एक पत्र मिला, जिसमें 500 करोड़ रुपये की मांग की गई। पत्र में धमकी दी गई कि अगर रकम नहीं दी गई, तो जज की हत्या कर दी जाएगी। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह (Rewa SP Vivek Singh) ने बताया कि पत्र प्रायग्राज (Prayagraj, UP) से भेजा गया प्रतीत होता है।
सुहागी पुलिस थाने (Suhagi Police Station) में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक विशेष जांच दल गठित किया है, जो प्रायग्राज में संदिग्ध की तलाश कर रहा है। त्र में भेजने वाले ने खुद को कुख्यात डकैत और डकैत हनुमान का साथी बताया, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह धमकी असली डकैत की बजाय किसी आपराधिक गिरोह या व्यक्तिगत बदले की भावना से प्रेरित हो सकती है।
पुलिस का मानना है कि यह धमकी किसी स्थानीय विवाद (Local Dispute) या कोर्ट में चल रहे किसी मामले से जुड़ी हो सकती है। जज मोहिनी भदौरिया के हाल के फैसलों की भी जांच की जा रही है।