मध्यप्रदेश लाए गए 4 जंगली भैंस, नए मेहमानों को देखने पहुचे सीएम मोहन ने कहा…

इंदौर। इंदौर के प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कर्नाटक के शिमोगा प्राणी संग्रहालय से चार जंगली भैंस यानि की बायसन और शुतुरमुर्ग लाए गए है। इसके बदले में एक बाघ भेजा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार की सुबह इंदौर के प्राणी संग्रहालय पहुंचे। उन्होने नए मेहमानों का स्वागत किए तो सीएम का पशु-पक्षियों के प्रति लगाव देखते ही बन रहा था। उन्होंने वन्य प्राणियों का अवलोकन किया और आकर्षक रंग-बिरंगे पक्षियों को आत्मीयता के साथ दुलार भी किया।

वन्य जीवों से समृद्ध हो रहा मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश वन्य जीव संपदा के दृष्टिकोण से लगातार समृद्ध हो रहा है। श्योपुर जिले के कूनो में चीतों के आने के बाद इंदौर के प्राणी संग्रहालय में शिमोगा के जू से दो जोड़ी बायसन का आगमन हुआ है। प्राणी संग्रहालय में नए मेहमानों के आगमन पर उन्होंने इंदौर वासियों को बधाई दी।

एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए बायसन

बताया गया है कि टाइगर ब्रीडिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर के जू को शिमोगा के जू से रुद्र, तुलसी, कल्कि और ताप्ती नाम के 4 जंगली भैंसे ष्बायसनष् प्राप्त हुए हैं। इसके बदले इंदौर ने शिमोगा जू को एक टाइगर दिया है। बायसन के साथ ही इंदौर को शुतुरमुर्ग के दो जोड़े भी मिले हैं। इंदौर जू के परिवार में 8 एग्ज़ॉटिक एनिमल हाल ही में जुड़े हैं। यह न केवल इंदौर शहर के लिए बल्कि प्रदेशवासियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही सेंट्रल इंडिया का सबसे आकर्षक एक्वेरियम यहां स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *