Rewa: स्कूल से घर लौटते वक्त गिरी दीवार, 4 बच्चों की मौत

REWA NEWS

4 School Children Died Due to Wall Collapse: रीवा जिले के गढ़ कस्बे में कच्चे मकान की दीवार गिरने से चपेट में आकर 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. यहां सनराइज स्कूल के पास हादसा हुआ है। बताया गया है कि 8 बच्चे और 1 महिला मलबे में दब गए थे. मलबे से निकालकर बाकी के 4 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विवादित थी दीवार

4 School Children Died Due to Wall Collapse: इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि दीवार जर्जर हालत में थी. जिसमें दो भाइयों का अधिकार था. उनके बीच विवाद चल रहा था, जिस वजह से दोनों भाई इस इंतजार में थे कि इस दीवार को कौन हटाएगा। स्कूल संचालक द्वारा कई बार दीवार को गिराने के लिए कहा गया था. लेकिन दोनों भाइयों ने एक भी नहीं सुनी। बात को अनसुना करते रहे. शनिवार 3 अगस्त को बारिश की वजह से दीवार ढह गई. पुलिस का कहना है कि जिसकी दीवार है उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों के नाम अंशिका गुप्ता (5), अनुज प्रजापति, मान्या गुप्ता (7), सिद्धार्थ गुप्ता (5) है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *