ग्वालियर। जिले के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे में सड़क किनारे चल रहे 6 कांवड़ियों को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि 22 जुलाई 2025 की अर्द्धरात्रि लगभग 12.30 से 1 बजे के मध्य ग्वालियर के शीतला माता मंदिर चौराहा, शिवपुरी लिंक रोड पर घाटीगांव निवासी 6 कांवड़ियों को अनियंत्रित कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया था। हादसे के बाद कार चालक मौक़े से फ़रार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायलों का ईलाज ग्वालियर के अस्पताल में किया जा रहा है।
इनकी हुई मौत
जानकारी के तहत सड़क दुर्घटना में घाटीगांव निवासी मृतकों में 40 वर्षीय वकील पुत्र गिरवर, 38 वर्षीय रमेश पुत्र पांडेय, 21 वर्षीय दिनेश पुत्र बेताल एवं 18 वर्षीय छोटू पुत्र अंतराम की मौत हो गई हैं, जबकि दो कांवड़िये घायल हैं। ये सभी मृतक घाटीगांव के थे। ये लोग भदावना के शिवमंदिर के झरने से जल लेकर घाटीगांव के सिमरिया लौट रहे थे। बुधवार को इन लोगों को महादेव का अभिषेक करना था। जैसे ही कांवड़िए शीतला माता मंदिर चौराहा पहुंचे, वैसे ही हादसा हो गया।
सीएम ने जताय शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा क्षेत्र में पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में 4 कांवड़ियों के आकस्मिक निधन पर गहन दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतक कावड़ियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं श्रीचरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए चारों मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।