Madhya Pradesh Accident : विदिशा भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत 6 लोग गंभीर रूप से घायल,

Madhya Pradesh Accident : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी ईको मारुति आगे चल रहे ट्रक से पीछे से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए, जिन्हें लटेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं।

कार और ट्रक में भिड़ंत।

लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि हादसा सिरोंज नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। गाड़ी में 10 लोग बैठे थे। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि जैसे ही ट्रक मोड़ से हाईवे पर निकला, तेज रफ्तार से आ रही ईको मारुति ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी।

लोग बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे थे।

विदिशा में हुए इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों में दो महिलाओं और दो पुरुष शामिल है, जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल है आपको बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के के रटलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग बागेश्वर धाम के दर्शन करने गए थे और 12 दिन बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोसल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जिला प्रशासन घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कर रहा है। पात्रतानुसार मध्य प्रदेश सरकार की ओर से उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Read Also : भाजपा नेता की ऐसी दबंगई कि घर पर चलवा दिया बुलडोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *