एमपी के निजी बैंक में 4 करोड़ का सोना घोटाला, जाने कैसे बदल गया असली गोल्ड

ग्वालियर। निजी बैंक के लॉकर में उपभोक्ता अपना गोल्ड रखकर उसे सुरक्षित समझ रहे थें, लेकिन ग्राहकों के होष तब उड़ गए जब बैंक के लॉकर से उनका सोना ही बदल गया। लॉकर से असली सोना गायब करके उसकी जगह नकली सोना रखा हुआ पाया गया। यह मामला एमपी ग्वालियर के डबरा में संचालित निजी बैंक की फाइनेंस लिमिटेड की शाखा से सामने आ रहा है। सूचना पर पहुची पुलिस अब गोल्ड की इस हेराफेरी मामले की जांच में जुट गई है। बैंक से गोल्ड गायब होने की जानकारी लगते ही ग्राहकों की भीड़ भी कार्यालय के सामने एकत्रित हो गई, पुलिस का कहना है कि मामला काफी संवेदशील है और बारीकी से जांच की जा रही है।

ऐसे उजागर हुआ मामला

जानकारी के तहत गोल्ड के गायब होने का मामला कंपनी की आंतरिक ऑडिट से सामने आया है। मीडिया खबरों के तहत ग्वालियर के डबरा में संचालित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा से 26 ग्राहकों का करीब 04 किलो 380 ग्राम असली सोना को नकली सोने से बदल दिया गया। जिसकी कीमत तकरीबन 04 करोड़ 5 लाख रुपये है। असल में एक ग्राहक बैंक में जमा किए हुए अपना सोने का आभूषण लेने पहुंचा और उसका पैकेट नकली निकला, इसके बाद 08 लॉकरों की जांच की गई, जिसमें 26 पैकेट नकली पाए गए।

पहुचे बैंक अधिकारी

सोना की हेराफेरी किए जाने की जानकारी लगते ही कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ प्रबंधन को सूचना दी। वहीं, बैंक धारकों ने सीटी थाना पुलिस से शिकायत कर मामले की जांच करने को कहा। पुलिस कि प्रारंभिक जांच में शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाह और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा पर संदेह जताया जा रहा है। लॉकर की चाबियां इन्हीं दोनों के पास रहती थीं। प्रबंधन ने दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *