Singrauli Murder Case hindi: सिंगरौली में सेप्टिक टैंक से चार शव मिलने के मामले में पुलिस एक दंपति को पूछताछ के लिए थाने लाई है। इनमें से एक मृतक सुरेश प्रजापति की मौसी का लड़का है। पुलिस के मुताबिक सुरेश के कमरे से खून के धब्बे भी मिले हैं। साथ ही आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं।
Singrauli Septic Tank Murder Case: शनिवार को सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले थे। इनमें से एक मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति का बेटा सुरेश था। बाकी तीन लोगों की पहचान- राकेश सिंह, जोगिंदर महतो और करण साहू के रूप में की गई है।
दरअसल, शनिवार को सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले थे। इनमें से एक मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति का बेटा सुरेश था। बाकी तीन लोगों की पहचान- राकेश सिंह, जोगिंदर महतो और करण साहू के रूप में की गई है।
घटना में करीबी शामिल: आईजी रीवा
घटना के बाद देर रात रीवा आईजी साकेत पांडे घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मृतक सुरेश के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री मिलना मामले से अनैतिक संबंध जुड़े होने की आशंका को दर्शा रहा है. आईजी ने आगे कहा कि इस घटना में मृतकों के करीबी भी शामिल हो सकते हैं। आशंका है कि नशीले पदार्थ का सेवन कराकर युवकों की हत्या की गई हो। पुलिस उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और घटना के समय मौजूद मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही है। वहीं, सिंगरौली एसपी मनीष खत्री ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला ही प्रतीत हो रहा है। लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।
शवों पर चोट के निशान
रीवा से फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट डॉ. महेंद्र सिंह ने भी देर रात सिंगरौली पहुंचकर घटना स्थल और शवों का परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी लाशों पर चोट के निशान हैं। उनके चेहरे और सिर पर नुकीले औजार से वार किए गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि या तो युवक सो रहे थे या फिर बेहोशी की हालत में थे। ऐसी स्थिति में एक से दो लोग ही इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पर्याप्त हैं।
गड्ढा खोदकर निकाले गए थे शव
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति का मकान है। वे एनसीएल में कार्यरत हैं. फिलहाल जयंत इलाके में रहते हैं। कभी-कभार ही उनका बड़ोखर आना होता है। उनके मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत पड़ोसियों ने पुलिस में की थी। इसके बाद टैंक के पास जेसीबी से पैरलल गड्ढा खोदा गया तो वहां चार शव मिले। चारों शवों को बाहर निकाला गया। मौके पर झारखंड की एक कार भी मिली है जिसका नंबर JH24-K- 3393 है.
पड़ोस की रहने वाली महिला ने देखे शव
टीआई शिवपूजन मिश्रा के अनुसार पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने प्रजापति परिवार के मकान का दरवाजा खुला देखा। उसे चोरी का आशंका हुई। इसके बाद वह घर के अंदर गई तो वहां कोई नहीं मिला। लेकिन जैसे ही वह पीछे की तरफ गई तो उसे तेज बदबू आई। उसने वहां बने सेप्टिक टैंक में झुककर देखा तो उसे चारों शव दिखे।
मां ने कहा- बेटे की हत्या हुई है
मृतक सुरेश की मां ने बताया- 1 जनवरी की सुबह सुरेश अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। उसने कहा था कि दो-तीन घंटे में वापस आ जाएगा। आशंका है कि बेटे की हत्या की गई है।