Site icon SHABD SANCHI

4 संतान पैदा करने पर एमपी में मिलेगा 1 लाख रूपए, परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का ऐलान

Untitled design (28)

इंदौर। एमपी के इंदौर में सनाढय बम्हाण सभा का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सभा में शामिल हुए एमपी सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विष्णु रजोरिया ने ऐलान किया है कि समाज के दम्पति 4 बच्चे पैदा करते है तो उन्हे एक लाख रूपए की धन राशि दी जाएगी। अध्यक्ष रजोरिया यंही तक नही रूके। उन्होने कंहा कि वे अध्यक्ष रहे न रहे यह भेट दी जाएगी। उन्होने कंहा कि आज एक बच्चा पैदा करने की सोच बढ़ती जा रही है। यह सामाज के लिए घातक है। इस तरह की सोच से सामाज के लोगो की संख्या कंम हो जाएगी और सामाज कंमजोर हो जाएगा। ऐसे में जरूरत है कि बम्हाण समाज के दंपत्ति जनसंख्या बढ़ाए।
आयोजित हुआ 15वां सम्मेलन
इंदौर में सनाढय बम्हाण सामाज का 15वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें एमपी सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विष्णु रजोरिया बतौर अतिथी के रूप में समलित हुए। बोर्ड अध्यक्ष रजोरिया का 4 बच्चों के पैदा करने पर 1 लाख रूपए की भेट किए जाने का यह बयान अब चर्चा में आ गया है।

Exit mobile version